ज्ञापन देने पहुंचे सफाई कर्मचारियों से बगैर मिले नपाध्यक्ष प्रतिनिधि चुपचाप निकल गये

राजगढ़ | मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एक ओर तो गरीब, मजदूर, किसानों की सरकार कह कर वाहवाही लूटने में पीछे नहीं हट रही वही ब्यावरा नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे सफाई कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिए बगैर वापस लौट गए। जिस नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों की समस्याएं एवं वाजिब मांगे सुनने वाला कोई नहीं, उस नगर पालिका परिषद से नगर के विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है। सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रजातंत्र में हर एक व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है मगर ब्यावरा नगर पालिका परिषद में हमारी बात सुनने वाला कोई नहीं, आज सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद में ज्ञापन देने पहुंचे तो वहां पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी की तबीयत खराब होने के कारण छुट्टी पर है लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि तो अपने चेंबर में मौजूद थे लेकिन सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिले बगैर चुपचाप निकल गए, वही नगरपालिका के उपयंत्री रुपेश नेताम ज्ञापन लेने तो आए मगर सफाई कर्मचारियों ने उन्हें ज्ञापन देना उचित नहीं समझा और बगैर ज्ञापन दिए वापस लौट गए। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि हमारी पांच सूत्रीय मांगों को नहीं माना गया तो सफाई कर्मचारी आज से ही हड़ताल पर चले जाएंगे।

बाइट:- जिलाध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ