होटल में घुसकर लूट, यात्रियों को चाकू और कट्टा दिखाकर लूटा

उज्जैन | आज सुबह इंदौर गेट स्थित एक होटल में घुसे बदमाशों ने हथियारों की नोक पर यात्रियों के साथ लूट की वारदात की। बदमाश इनके पास से दो सोने की चैन अंगूठी और हजारों रुपए नगद लूट ले गए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।


लूट की यह सनसनीखेज वारदात इंदौर गेट स्थित होटल कलश में हुई। यहां दिल्ली और विदिशा से आए यात्री दो अलग-अलग रूम में ठहरे हुए थे। जिनके साथ यह वारदात हुई। यात्रियों के मुताबिक सुबह करीब 4:00 बजे किसी ने खटखटा कर दरवाजा खुलवाया और इसी बीच तीन नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे और सिर पर रिवाल्वर और चाकू अडा कर दो सोने की चैन, अंगूठी और ₹19000 नगद लूट ले गए।

वारदात की खबर लगते ही होटल मैनेजर ने महाकाल पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। सीएसपी ओ पी मिश्रा ने बताया कि संदिग्ध बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिनके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

बाइट
मनीष भोला यात्री
ओ पी मिश्रा सीएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *