April 26, 2024

इंदौर | रेलवे के वाणिज्य विभाग के द्वारा आधार कार्ड खोलने की तैयारियां कर ली गई हैं, वही रेलवे के द्वारा यह काउंटर सर्कुलर एरिया या फिर रिजर्वेशन सेंटर में खोले जाएंगे ताकि ट्रेन से यात्रा करने के दौरान यात्री आसानी से अपने आधार कार्ड को अपडेट कराने और नया आधार कार्ड बनवा सकें, वहीं इन आधार केंद्रों के लिए रेलवे विभाग के द्वारा स्टेशनों पर सर्वे कराने का काम शुरू कर दिया है, वही आधार कार्ड के इन काउंटरों का संचालन रेलवे कर्मियों के द्वारा ही किया जायेगा, जिन्हे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब यात्रा के दौरान भी आधार कार्ड नया बनवाने और पुराने कार्ड में संशोधन करवाने की सुविधा रेलवे परिसर में ही मिलेगी, जिसमें डिजिटल इंडिया मूवमेंट का अहम योगदान होगा और इसी मोमेंट के तहत इंदौर, उज्जैन और रतलाम सहित 20 स्टेशनों पर आधार कार्ड काउंटर खोले जाएंगे, जिसमें आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं आमजन को मिल सके