April 25, 2024

इंदौर रेलवे पार्किंग ठेकेदार की रिक्शा चालकों से की जा रही अवैध वसूली एवं दादागिरी के खिलाफ रिक्शा चालकों ने रेलवे अधिकारियों को घेराव कर ज्ञापन सौंपा। इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के संस्थापक राजेश बिडकर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ऑटो रिक्शा चालक रेलवे स्टेशन पी आर ओ कार्यालय प्रातः 11:00 पर जोरदार नारे लगाते हुए पार्किंग ठेकेदार की अवैध वसूली की शिकायत लेकर पहुंचे रेलवे PRO श्री राधे श्याम मीणा कार्यालय का घेराव करते हुए रेलवे पार्किंग ठेकेदार राकेश सिंह के विरुद्ध शिकायत की लड़ी लगा दी गेट नंबर 1,2 और 6 पार्किंग ठेकेदार अपने कर्मचारियों से ऑटो रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करा रहे हैं एवं रेलवे के बाहर से भी पैसे उगाई जबरन की जाती है पैसा नहीं देने पर कर्मचारी ऑटो रिक्शा चालक के साथ मारपीट करते है इस संबंध में कुछ वीडियो भी प्रस्तुत किए साथ ही साथ ठेकेदार के विरुद्ध अवैध वसूली की धारा लगाने, ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड, पार्किंग कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने की मांग का लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया महासंघ कार्यकर्ता ठेकेदार को लेकर काफी गुस्से में थे इस बात को लेकर PRO राधेश्याम मीणा जी से बहस भी हुई , महासंघ कार्यकर्ताओं ने यहां तक बोल दिया कि यदि हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया तो इंदौर शहर के ऑटो रिक्शा के चक्के जाम हो जाएंगे, मीणा जी के जल्द कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त हुआ इस अवसर पर नगर अध्यक्ष निलेश सूर्यवंशी, राजा ठाकुर ,कमलेश चौहान,पंकज मालवीय ,सचिन राठौर सचिन प्रजापति सहित बड़ी संख्या में महासंघ पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजेश बिडकर