April 25, 2024

इंगोरिया। इंगोरिया में बन रहे फोर लाईन के लिए फ्लाई ओवर ब्रिज बन रहा है । फ्लाई ओवर की साईड में आ रहे दो मंजिला भवन को तोड़ने गुरुवार को एस डी एम बडनगर के निर्देश पर नायब तहसीलदार योगेश मेश्राम ने पुलिस बल के सहयोग से भवन तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। मकान मालिक और बालूसिंह मोलाखेड़ी ने मकान तोड़ने से पूर्व अंदर रखा सामान निकालने के लिए नायब तहसीलदार से 2 दिन का समय देने की मांग की । नेशनल हाईवे की टीम अधिकारी अजय घाणेकर ने प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर से चर्चा कर 18 मार्च की शाम तक की मोहलत दी है। मकान मालिक द्वारा लिखित में अनुबंध पत्र लिखकर दिया जिससे नेशनल हाईवे की जेसीबी व बुल्डोजर की टीम वापस लौट गईं। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी ने बताया कि 19तारीख की सुबह फिर से मकान तोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी जावेगी । तब हमारी टीम मलबा भी उठा लेगी। फोर लेन की जद में 3 मकान आ रहे थे। जिन्हे शासन ने मुआवजा राशि दी है। फोर लेन के ओवर ब्रिज की साईड में दोनों तरफ सर्विस रोड भी बनना है। ओवर ब्रिज के नीचे से नागदा इंदौर मार्ग निकलेगा। इसके लिए भी शासन ने जमीन अधिग्रहित की है।