April 26, 2024

ब्यावरा। ब्यावरा तड़के सुबह 4 बजे हिंदू हेल्पलाइन जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा एवं ब्यावरा देहात थाना के सहायक उपनिरीक्षक रामदीन कीर ,दीवान अरविंद शर्मा ,नीरज धाकड़, अट्टू भिलाला, एवं अन्य लोग सेवा करते नजर आए, जब एक गौमाता सुबह 4 बजे अज्ञात वाहन द्वारा चोटिल एवं मरणासन्न स्थिति में पाई गई। श्री शर्मा द्वारा अपनी नींद त्यागकर उसका उचित उपचार करके ये साबित किया गया कि पशु रक्षा, गौ रक्षा जैसे ब्रह्मतुल्य कार्य करके पुण्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है। श्री शर्मा द्वारा विगत वर्षो से किए जा रहे पशु रक्षा के इन कार्यों में पुलिस विभाग का योगदान भी मिलता रहा है। जिसका ताजा उदाहरण इस घटना में देखने को मिलता है। जो मिसाल पेश करता है कि ब्यावरा नगर में पुलिस केवल अपराधियों को पकड़कर सजा दिलवाने में ही नहीं अपितु लोग अपराधी बने ही नहीं इस प्रकार का व्यक्तित्व निर्माण करने में भी अपनी अभूतपूर्व भूमिका निभा रही है। अपने पुलिस के दायित्व से हटके ऐसे जीवन रक्षक प्रयासों द्वारा युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण का आदर्श प्रस्तुत कर रही है। श्री शर्मा एवम पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयासों द्वारा नगर के युवाओं का व्यक्तित्व अपराध मुक्त एवं रक्षक स्वभाव वाला बनने से एक अपराध मुक्त नगर बनाने में सफलता मिलेगी क्योंकि जब भक्षक रक्षक बन जाए तो किसी अपराध की कोई संभावना ही नहीं बनती।