April 20, 2024

dark web hooded hacker security concept

ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार

इंश्योरेंस पॉलिसी के खाते से निकाले थे 10 लाख

 

ऑनलाइन धोखाधड़ी कर फरियादिया के इंश्योरेंस पॉलिसी के खाते से ₹10 लाख रुपए जालसाजी कर निकालने वाले भोपाल निवासी आरोपी को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस द्वारा पूरी राशि कब्जे में ले ली गई है। आरोपी का एचडीएफसी बैंक अकाउंट फ्रीज कर 7 लाख़ रुपए होल्ड तथा ₹3 लाख रुपए नकद जप्त कर लिए गए है।

बुरहानपुर में लालबाग पुलिस को ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार करने व उससे धोखाधडी की संपूर्ण राशि जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। फरियादियां रश्मीदेवी अग्रवाल द्वारा थाना लालबाग पर उनके इंश्योरेन्स खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाम, पता, ईमेल आईडी में फेरबदल कर धोखाधड़ी कर ₹10 लाख रुपए निकालने संबंधी शिकायत की गई थी। फरियादिया की शिकायत पर थाना लालबाग पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 62/22 धारा 420 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया था। अपराध ऑनलाइन फ्रॉड होने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सायबर सेल एवं लालबाग पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा आरोपी नवीन पिता गिरीश शुक्ला, उम्र 31, निवासी कटारा हिल्स, भोपाल को भोपाल से हिरासत में लेकर लालबाग थाने लाकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने धोखाधडी की राशि अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की थी। सायबर सेल बुरहानपुर द्वारा उक्त अकाउंट को फ्रीज कर 7 लाख रुपए की राशि होल्ड करवाई गई है। बाकी के 3 लाख रुपए आरोपी नवीन से आज नकद जप्त किए गए है। इस तरह धोखाधडी की संपूर्ण राशि पुलिस द्वारा कब्जे में ली जा चुकी है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लालबाग निरी. दिलीप देवड़ा, एस.आई. अजय चौहान, प्र आर. राजकुमार फागना, सायबर सेल की टीम दुर्गेश पटेल, सत्यपाल बोपचे, ललित का सराहनीय कार्य रहा।