April 25, 2024

सेंट्रल जेल भेरूगढ़ में हुए करोड़ों रुपए के गबन के बाद भोपाल से अधिकारियों की टीम उज्जैन पहुंची। टीम ने जेल पहुंचकर लेखा शाखा से कई दस्तावेज जप्त किए हैं।

सेंट्रल जेल भेरूगढ़ में जेल कर्मचारियों के जीपीएफ खाते से करोड़ों रुपए निकाले जाने का मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर द्वारा जेल के बाबू रिपुदमन रघुवंशी के खिलाफ भेरूगढ़ थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में जेल अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध होने पर कलेक्टर ने जेल मुख्यालय को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने को कहा था। जिसके बाद कल शाम को भोपाल से 7 अधिकारियों की टीम उज्जैन पहुंची और भेरूगढ़ जेल जाकर लेखा शाखा में अकाउंट से संबंधित दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। इस दौरान कुछ दस्तावेज जप्त भी किए गए हैं। वही टीम ने जेल अधीक्षक उषा राजे से 1 घंटे तक पूछताछ भी की। बताया जा रहा है कि टीम 48 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट जेल मुख्यालय को सोपेगी इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।