April 25, 2024

 

 

इंदौर। दुनिया भर में इंदौर की पिच को लेकर बवाल मचा हुआ है। यह माना जा रहा है कि खराब पिच होने से भारत बुरी तरह हार गया। बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले का कहना है कि इंदौर का विकेट कभी टर्निंग विकेट नहीं रहा है, फेयर विकेट रहा है, फास्ट बॉलर को भी विकेट मिले हैं। रणजी मैच के रिकॉर्ड हमारे सामने हैं। हमारे यहां लाल मिट्‌टी, काली मिट्‌टी और दोनों मिक्स वाले भी विकेट हैं। अभी क्रिकेट मैच काली मिट्‌टी की पिच पर हो रहा है। ये वाला विकेट जरूर टर्निंग विकेट है। क्यूरेटर को जैसा बोला होगा, वो करके उसने दे दिया। उसको फ्री हैंड छोड़ देते तो वो बढ़िया विकेट बनाकर देता।
होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में पहले 2 दिन में ही 30 विकेट गिर गए और तीसरे दिन भारत बुरी तरह हार गया। इसके लिए पिच पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है, लेकिन कुछ प्रशंसक पहले बैटिंग करने के फैसले से भी नाखुश नजर आए। टर्निंग विकेट के कारण जब पहले ही दिन से ऑस्ट्रेलियन स्पिनर बल्लेबाजों पर हावी हुए तो पिच को लेकर दुनियाभर में हल्ला मच गया। एक-एक कर इंडिया टीम पवेलियन लौटती रही। सोशल मीडिया पर लोगों ने पिच को लेकर जमकर मीम्स बनाए और वायरल किए।