इंदौर के ट्विंकल डागरे हत्याकांड में आरोपियों की जमानत अर्जी निरस्त

 

इंदौर। बहुचर्चित ट्विंकल डागरे हत्याकांड के आरोपियों ओमप्रकाश और अजय करोतिया की जमानत अर्जी निरमस्त कर दी गई। फरियादी पक्ष की एडवोकेट अनुराधा बागड़िया के तर्कों से सहमत होकर कोर्ट ने जमानत निरस्त की। अक्टूबर 2016 को ट्विंकल का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। लाश को कुत्ता बताकर जला दिया था। पुलिस ने जांच कर दिसंबर 2016 में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। 27 माह बाद 2018 में ट्विंकल केस का खुलासा हुआ था।

Author: Dainik Awantika