युवक को परिचितों ने गुप्ती दिखाकर लूटे थे 55 हजार

उज्जैन। बैंक में पैसे जमा करने आ रहे युवक को रास्ते में 2 परिचितों ने रोका और गुप्ती दिखाकर 55 हजार रुपये लूट लिये। दोनों ने किसी को बताने पर हत्या की धमकी दी और फोन पे पर भी पैसे ट्रांसफर करा लिये। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
घट्टिया तहसील के ग्राम मालीखेडी में रहने वाला धर्मेन्द्र पिता हीरालाल पंवार मकान निर्माण में ठेकेदारी का काम करता है। 21 फरवरी की दोपहर डेढ़ बजे बाइक पर सवार होकर उज्जैन बैंक में पैसे जमा करने आ रहा था। ढाबला रोड वेयर हाऊस के सामने उसे 2 परिचित रंजीत बना और रोहित ने रोक लिया। दोनों नशे में थे, उन्होंने गुप्ती दिखाई और हत्या की धमकी देने लगे। दोनों ने उसकी जेब में रखे 55 हजार रुपये छीन लिये और खाते में जमा पैसे भी फोन पे करने को कहा। खाते में रुपये कम थे, बावजूद 100 रुपये ट्रांसफर करा लिये और बाइक से भाग निकले। धर्मेन्द्र ने लूट की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी और बताया कि दोनों साहेबखेड़ी के रहने वाले है। पुलिस ने मामले जांच में लिया और दोनों की तलाश शुरू की। 24 घंटे बाद वारदात को अंजाम देने वाले दोनों परिचित पुलिस की हिरासत में आ गये। जिन्होंने पूछताछ में 55 हजार रुपये छीनना बताया है। गुरुवार को दोनों के खिलाफ धारा 386, 387, 294, 506, 34 का प्रकरण दर्ज कर रुपयों और गुप्ती बरामदगी के प्रयास शुरू किये गये हैं। दोनों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।