इंदौर में भूकंप के झटके, 3.0 रही तीव्रता, फर्जी वीडियो वायरल

इंदौर। इंदौर में रविवार यानी आज दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इसका केंद्र इंदौर से 150 किलोमीटर दूर धार में था। भूकंप के झटके दोपहर 12.54 बजे महसूस हुए थे।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। इसके पहले आज सुबह अरुणाचल में 3.8 रिक्टर पैमाने का भूकंप महसूस किया गया। अब तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हाल के दिनों में भारत में भूकंप के कई झटके महसूस हुए हैं। तुकीर्ये और सीरिया में बड़े भूकंप से लाखों की जान-माल का नुकसान हुआ।
इंदौर में ब्रिज टूटने का वीडियो फर्जी है सोशल मीडिया पर रविवार सुबह से ही इंदौर में ब्रिज टूटने का फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है जो सही नहीं है। उक्त वीडियो को असामाजिक तत्व इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के ब्रिज का बताते हुए पोस्ट कर रहे हैं जो गलत है। वीडियो दूसरे प्रदेश का होकर बहुत पुराना है।