March 29, 2024

इंदौर। बर्फीली हवा के कारण लगातार तीसरे दिन इंदौर के लोगों को ठिठुरन का अहसास हुआ। उत्तरी व उत्तर पूर्वी हवा ने रविवार के बाद सोमवार को भी पारा गिराया। सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.8 डिग्री रहा। ऐसे में आज लगातार दूसरे दिन शहर में शीतल दिन रहने की संभावना है। रविवार को इस सीजन में दूसरी बार शीतल दिन की स्थिति रही। रविवार को इंदौर में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 20.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके पूर्व 4 जनवरी को शहर में ठंडा दिन की स्थिति बनी थी।
इंदौर में पिछले 24 घंटे में उत्तरी व उत्तर पूर्वी हवा अधिकतम 16 से 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली। सुबह धुंध का असर रहा और न्यूनतम दृश्यता 2500 मीटर तक पहुंची। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, सोमवार को भी शहर में शीतल दिन रहने की संभावना है । शहर में अलसुबह लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं, दिन में निकली धूप के कारण सर्दी से थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ही ठिठुरन शुरू हो जाती है।