April 19, 2024

बीती रात कुछ लोगों ने मवेशियों से भरी पिकअप का पीछा किया। चालक लोगों को देख पिकअप छोड़कर भाग निकला। गुस्साए लोगों ने मवेशियों को बाहर निकाला और पिकअप में आग लगा दी।
घटिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि सोमवार-मंगलवार रात उज्जैन की ओर से पिकअप क्रमांक एमपी 13 सीए 1441 मवेशी लेकर आगर की ओर जा रही थी। जिसकी जानकारी कुछ लोगों को लगी तो उन्होंने नजरपुर के समीप पिकअप को रोकने की कोशिश की। चालक ने बाइक सवार लोगों को पीछा करते देख रफ्तार तेज कर ली और भागने का प्रयास किया। बाइक सवारों ने अपने साथियों को भी मवेशियों का अवैध परिवहन होने की जानकारी मोबाइल पर दी। इस बीच कुछ और लोग पिकअप के पीछे लग गए। चालक ने पीछा करने वालों की संख्या बढ़ती देख उज्जैन-आगर रोड पर जिओ आॅफिस के सामने पिकअप रोकी और अपनी जान बचा कर भाग निकला। पीछा कर रहे बाइक सवार मौके तक जा पहुंचे। चालक को फरार पाकर उन्होंने पिकअप में भरे मवेशियों को मुक्त कराया और पेट्रोल डालकर पिकअप में आग लगा दी। आगजनी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को अंजाम देने वाले मौके से भाग निकले थे। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने लोगों की मदद से पिकअप में लगी आग को बुझाया। वही मामले में घटिया तहसील के रहने वाले दो नामजद युवकों के साथ 15 से 20 अन्य के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। थाना प्रभारी चौहान का कहना था कि नंबर के आधार पर पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। जिसके मिलने पर ही स्पष्ट हो पाएगा कि वह मवेशियों का अवैध परिवहन कर रहा था या फिर उसके पास परिवहन के दस्तावेज थे। वही नामजद आरोपितो के साथ उनके साथियों के हिरासत में आने पर पता चलेगा कि घटना करने वाले लोग कौन है।