April 26, 2024

उज्जैन। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से चोरी हुए बच्चे के मामले में नया मोड़ सामने आया है। जीआरपी की हिरासत में जबलपुर के दंपत्ति आए हैं। बच्चा चोरी में एक और आरोपित का सुराग मिला है जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में एक बार फिर नया खुलासा किया जाएगा।
24 दिसंबर को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बनी बुकिंग विंडो के पास से बागपुरा में रहने वाली वैष्णवी बैरागी का 2 वर्षीय पुत्र वंश के चोरी होने का मामला सामने आया था। दूसरे दिन पुलिस ने मामला दर्ज कर स्टेशन परिसर में लगे फुटेज खंगाले तो एक युवक बच्चा ले जाते दिखाई दिया था। 2 दिन बाद बच्चा मेघनगर स्टेशन से मिल गया। पुलिस ने बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर बच्चा चुराने वाले की तलाश शुरू की। शनिवार रात जबलपुर के रहने वाले नितिन पिता मुन्ना लाल जैन 45 वर्ष और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है। नितिन ने बच्चा चोरी किया था। जीआरपी टी आई आर.एस. महाजन के अनुसार दोनों से पूछताछ में तीसरे आरोपी का सुराग मिला है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस हिरासत में आए दंपत्ति को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा। लेकिन पति को जेल भेज दिया गया और पत्नी को जमानत मिलने पर रिहा किया गया है। अब तीसरे आरोपी के गिरफ्त में आने के बाद ही बच्चा चोरी के मामले में पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।