April 26, 2024

हितग्राहियों को मुर्गी पालन योजना के अंतर्गत नि:शुल्क चूजे प्रदान
रुनीजा। आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के परिवार और किसान भाइयों को पशुपालन विभाग के द्वारा मुर्गी पालन हेतु निशुल्क मुर्गी के चूजे प्रदान उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत कृत्रिम गभार्धान केंद्र पशु चिकित्सालय रुनीजा पर पशु चिकित्सक डॉ जितेंद्र सिंह परमार द्वारा बैकयार्ड कुटकुट चूजे योजना के अंतर्गत 85 परिवारों को प्रथम चरण में पशुपालन विभाग की ओर से चिकित्सालय परिसर में निशुल्क चूजे प्रदान किए गए। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक परमार ने बताया कि इस योजना का लाभ पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को ही दिए जाने के आदेश प्रदान हुए थे। जिसके अंतर्गत एक व्यक्ति को 45 चूजे प्रदान करने थे लेकिन वर्तमान में अभी प्रत्येक व्यक्ति को 25-25 चूजे प्रदान किए गए हैं और बाकी के 20 चूजे त एक माह बाद उन्हें फिर से निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक हितग्राही के खाते में ?1200 की सहयोग राशि भी इन चूजे के पालन हेतु उनके खाते में शासन द्वारा डाली गई है ।रुनीजा केंद्र के अंतर्गत मालगाड़ी के 3 , मसवाड़िया धार के 4 रुणीजा के 18 और माधोपुरा के 60 परिवारों को निशुल्क वितरण किए गए। बाकी लोगो के केवायसी , आधार , खाते आदि लिंक नही होने इन्हें लाभ नही मिला।