इंदौर में शादीशुदा महिला से लव जिहाद, बजरंग दल ने की मदद, नबील अंसार शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

 

इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में फिर एक शादीशुदा महिला के साथ लव जिहाद की घटना सामने आई। नबील अंसार शेख ने नवीन बनकर महिला से दोस्ती कर उसकी मर्जी के बगैर शाररिक संबध बनाए वही उसे शादी करने का भरोसा भी देता रहा। इस बीच महिला को नबील ने बताया कि मैं नवीन नही नबील शेख बिहार का हूं। महाराष्ट्र में रहता हूं। इन्दौर सिर्फ काम करने के लिए आया था। तुझे बता दूँ कि मेरे साथ रहना है तो धर्मांतरण कर मुझसे निकाह करना होगा, नही तो तुझे ओर तेरे बच्चे को जान से मार दूंगा। जब महिला आरोपी नबील अंसार शेख से परेशान हो गई तो उसे किसी ने कहा कि बजरंग दल के पास जाएं। वहां आपकी मदद जरूर की जाएगी। जिस पर महिला बजरंग दल इंदौर विभाग के सयोंजक तन्नू शर्मा, जिला संयोजक मनोज यादव, जितेंद्र शर्मा के पास पहुंची।
बजरंग दल संयोजक तन्नु शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में बजरंगी महिला को लेकर थाना हीरा नगर लेकर पहुंचे। थाना हीरानगर ने आरोपी के विरुद्ध 376 व धर्मांतरण जैसे अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है । आरोपी अभी फरार है।

Author: Dainik Awantika