April 19, 2024

 

इंदौर/ भोपाल। राजधानी भोपाल में आज से शीतकालीन विधानसभा सत्र शुरू हो गया। इंदौर के 3 भाजपा विधायकों सहित प्रदेश के 23 विधायकों के पास इस सत्र में पूछने के लिए कोई सवाल ही नहीं है।
इंदौर के तीन विधायक रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़ और आकाश विजयवर्गीय का मानना है कि भाजपा सरकार इतने अच्छे काम कर रही है कि कोई सवाल ही नहीं मिलता पूछने के लिए। झाबुआ, थांदला, पेटलावद, जोबट, बड़वाह, हाटपिपलिया, शाजापुर , सुसनेर, सीहोर, टिमरनी सहित 23 भाजपा तथा कांग्रेस के विधायक हैं, जिन्होंने प्रश्नकाल के लिए कोई सवाल नहीं लगाया है।

कमलनाथ, भूरिया जैसे दिग्गजों ने भी कोई प्रश्न नहीं लगाया

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक कमलनाथ ने भी कोई सवाल नहीं पूछा है।यही स्थिति दिग्गज विधायकों कांतिलाल भूरिया , अजय विश्नोई , गौरीशंकर बिसेन ,सुरेंद्र पटवा, रामेश्वर शर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा आदि की भी है। शीतकालीन सत्र में 1632 सवाल लगे हैं। विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए तगड़ी मोर्चाबंदी की है।