April 25, 2024

उज्जैन। खेत की मेड़ के विवाद में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या करने वाले को एक माह बाद अग्रिम जमानत मिल गई। आरोपित के 2 पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
9 नवम्बर को लेकोड़ा में रहने वाला श्यामलाल पिता सीताराम पटेल 50 वर्ष अपने खेत कांकरिया चिराखान गया था। जहां मेड़ के विवाद में उसकी पीट-पीटकर गांव में रहने वाले लक्ष्मीनारायण उपाध्याय और उसके दो पुत्रों राजेश और अरुण हत्या कर दी थी। चिंतामण थाना पुलिस ने मामला दर्जकर 24 घंटे बाद हत्या में शामिल अरूण को पुलिस ने इंदौररोड लालगेट से गिरफ्तार कर लिया था। 2 दिन बाद राजेश भी देवासरोड से गिरफ्त में आ गया था। दोनों को जेल भेजने के बाद उनके पिता लक्ष्मीनारायण उपाध्याय की तलाश शुरू की, सांवेर, इंगोरिया, देवास में दबिश दी गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच कुछ दिन पहले लक्ष्मीनारायण ने न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कर दी। पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई और लक्ष्मीनारायण अग्रिम जमानत ले आया। गौरतलब हो कि हत्या के बाद पूरा परिवार कांकरिया चिराखान स्थित घर छोड़कर भाग निकला था। परिवार की महिलाएं भी पुलिस को नहीं मिल पाई थी। पुलिस लगातार फरार आरोपितों की तलाश में लगी हुई थी।