April 19, 2024

उज्जैन। शातिर बदमाश द्वारा फर्जी चेक लगाकर बैंक से एएसआई और स्कूल संचालक के खाते से 4.60 लाख रुपए निकाल लिये। खातों से रुपए निकलने का मैसेज सामने आया तो बैंक को शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के बाद बैंक अधिकारी ने माधवनगर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि चिंतामण थाना में पदस्थ एएसआई रमेशसिंह तोमरसिंह का खाता बैंक आॅफ इंडिया अरविंद नगर शाखा में है। 13 दिसंबर को तोमर के खाते से 3 लाख 10 हजार रुपए निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया। उन्होने बैंक पहुंचकर पता किया तो सामने आया कि उनके चेक सेठीनगर में रहने वाले स्कूल संचालक रैनी चाको के बैंक खाते में जमा हुआ है। कुछ देर बात स्कूल संचालक के पास भी मैसेज पहुंचा और खाते से 4.60 लाख रुपए निकालने की बात सामने आई। उन्होने भी बैंक पहुंचकर शिकायत की। बैंक ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की तो पता चला कि चेक फर्जी है और हस्ताक्षर भी फर्जी है। तोमर के पास उनका असली चेक है।