गोस्वामी समाज ने गुरु दत्तात्रेय जयंती धूमधाम से मनाई

बड़नगर। दशनाम गोस्वामी समाज मंडल ने समाज के आराध्य गुरु दत्तात्रेय का जन्मोत्सव भगवती माता मंदिर पर धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम में रवि गिरी ग्राम खंडोदा बड़नगर के नेवी फोर्स में चयन होने पर समाज अध्यक्ष देव पुरी ने दुपट्टा पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर रतलाम, खाचरोद, महिदपुर, बदनावर, घटिया आदि अन्य शहरों के समाज बंधुओं ने भाग लिया । समाज के महंत जितेंद्र भारती, शिव भारती, किशोर गिरी, कैलाश गिरी, भेरुगिरी, मदन गिरी आदि समाज उपस्थित थे। यह जानकारी देव पुरी गोस्वामी ने दी।

Author: Dainik Awantika