April 26, 2024

उज्जैन। युवती को अगवा करने और परिवार पर हमला करने वाले मुख्य आरोपित के मकान पर सोमवार को प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुल्डोजर चला दिया। मकान आरोपी के भाई के नाम था, लेकिन बिना अनुमति निर्माण किया गया था।
तिरूपति गोल्ड कालोनी में रहने वाली छात्रा तृप्ति राठौर को बुधवार-गुरूवार रात क्षेत्र के रहने वाले आशीष रघुवंशी ने रात 11.45 बजे अगवा करने का प्रयास किया था। विरोध करने पर पूरे परिवार पर हमला किया गया था, जिसमें छात्रा गंभीर घायल हो गई थी। चिमनगंज पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद छात्रा के बयान लिये। गंभीर चोंट होने पर धारा 307 बढ़ाई गई। आशीष की अपराध को देखते हुए प्रशासन ने उसके मकान के संबंध में नगर निगम से जानकारी प्राप्त की तो सामने आया कि मकान का निर्माण बिना अनुमति किया है। सोमवार को नगर निगम का अमला भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम राकेश शर्मा के साथ तिरूपति गोल्ड कालोनी पहुंचा। इस दौरान आशीष के भाई राहुल ने मकान अपने नाम होना बताया और कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन निगम अधिकारियों ने मकान का निर्माण बिना अनुमति किये जाने और अवैध तरीके से बनाने का हवाला देते हुए 2 मंजिला मकान का अगला हिस्सा जेसीबी से गिरा दिया। आशीष की करतूत परिवार पर भारी पड़ गई है। वहीं बदमाशों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई से लोगों का पुलिस और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ गया।