March 28, 2024

इंदौर। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर अन्नपूर्णा रोड, रणजीत हनुमान मंदिर, फूटी कोठी चौराहे पर दुकानों का सामान जब्त किया। टीम ने जेसीबी की मदद से सौ दुकानों के शेड भी हटाए। इस दौरान तीन ट्रक सामान जब्त किया। यह कार्रवाई निगम उपायुक्त लता अग्रवाल के नेतृत्व में की गई। गुरुवार को भी निगम ने बीआरटीएस पर सत्यसाईं चौराहे से एलआईजी के बीच सर्विस रोड पर कार्रवाई की थी। महापौर ने शहर के सभी दुकानदारों से कहा है कि वे दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान न रखें, वरना निगम जब्त कर लेगा।

शुक्रवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव व निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने रणजीत हनुमान मंदिर से अन्नपूर्णा रोड होते हुए फूटी कोठी चौराहे तक के मार्ग का निरीक्षण किया था। निगमायुक्त प्रतिभा पाल व अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को समझाइश दी थी कि दुकानों के बाहर सामान नहीं रखें। अगर फुटपाथ पर सामान रखा मिला तो निगम उसे जब्त कर लेगा। किसी भी हालत में यातायात को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। महापौर के निरीक्षण के दूसरे ही दिन निगम ने यहां कार्रवाई की।