April 26, 2024

बड़ौद। भारतीय किसान संघ बड़ौद की ब्लाक स्तरीय बैठक ग्राम सुदवास के शिव मंदिर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कमलसिंह ने कि इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के डां. अशोक कुमार दीक्षित,प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसौदिया,जिलामंत्री राघजी चैहान,उज्जैन जिले के श्रममंत्री शिवचरण शर्मा,जिलाकोषाध्यक्ष प्रमोद जोशी,ब्लाक अध्यक्ष विक्रमसिंह आंजना,मंत्री नागुसिंह,सहमंत्री रामचंद,उपाध्यक्ष भगवानसिंह,गोरधनसिंह मंचासीन थे। अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम भगवान बलरामजी की पूजन किया गया और अतिथियों का स्वागत ब्लाक बड़ौद की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारीयों के द्वारा किया गया।इस अवसर प्रदेशाध्यक्ष कमलसिंह ने संबोधित करते हुए कहा आजादी के 75 वर्ष बाद भी देश के 90 प्रतिशत किसान कर्जदार है,विज्ञान ने चाहे कितनी भी तरक्की कर ली हो उन्होने नई तकनीक और शोध के द्वारा अनुंसधान के द्वारा किसान की उपज मे तो वृद्वि की लेकिन आज भी सकी उपज का सही दाम नही मिल पा रहा है,अब समय आ गया है किसानों को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने का शासन प्रशासन को वह सरकार को अपनी ताकत दिखाने का भारतीय किसान संघ आगामी 19 तारीख को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान गर्जना रेली निकालने वाला है उसमें देश के विभिन्न अंचलों से लाखो की संख्या में किसान वहां पर पहुंचेगे उसमें आपकी सहभागिता कितनी हो यह आपकों सुनिश्चित करना है। इस अवसर क्षैत्र के किसान उपस्थित थे। गर्जना रेली में भाग लेने के लिये भी किसानों को आने का निमंत्रण दिया।