April 19, 2024

सुसनेर। पेशनर संघ सुसनेर के द्ववारा बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहन कनास की अनुपस्थिती में तहसीलदार विजय सैनानी को दिया हें। ज्ञापन में बताया गया हैं कि राज्य के पेशनरों को केन्द्र के समान 38 प्रतिशत राहत स्वीकृत की जाए। साथ ही केन्द्र सरकार के द्ववारा समय-समय पर घोषित राहत स्वीकृत की जाए। पेशनरों को 7 वे वेतन के 27 माह के एरियर का भुगतान किया जाए। पेशनरों को आयुष्मान भारत योजना की स्कीम से जोडा जाये। म.प्र व छतीसगढ राज्य अध्यादेश की धारा 49-6 को विलोपित किया जाए। 79 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेशनरों को 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेशन का लाभ दिया जाए। नियमित कर्मचारियों की तरह पेशनरों को भी 50 हजार रुपएं की राशि मृत्यु उपरांत स्वीकृत की जाये। छठवे वेतनमान का 32 माह का एरियर का भुगतान किया जाये। नई पेशन योजना बंद कर पुरानी पेशन योजना लागु किए जाने सहित अन्य मांग की हैं। ज्ञापन के दौरान रिटायर्ड कर्मचारी माधवप्रसाद प्रजापत,न्याज मोहम्मद,गुलाबचंद जैन,गोकूल प्रसाद कारपेंटर,चॉदमल जैन,कन्हैयालाल उपाध्याय,गोवर्धन सोधिया,गोपीलाल कारपेंटर आदि मौजूद थें।