April 27, 2024

2 डॉक्टर उज्जैन के भी, पुलिस ने वेश बदलकर जुटाई जानकारी

इंदौर। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज के छह डाक्टरों को संयोगितागंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चार डाक्टर गिरफ्तारी के डर से छुट्टी लेकर गायब हो गए। इन सभी पर जूनियर की रैगिंग और तरह-तरह से परेशान करने का आरोप है। आरोपी डाक्टरों ने पीड़ित छात्रों से समझौता कर लिया था। इधर, पुलिस ने वेश बदल कर कैंटीन और होस्टल से जानकारी जुटाई और सभी को नामजद आरोपी बनाया।
इकट्ठा कर सीनियरों को पकड़ा – इसके बाद पुलिस ने लालाराम नगर और गीता भवन क्षेत्र में किराए से फ्लैट में रहने वाले सीनियर छात्रों का डाटा एकत्र किया। गार्ड और रहवासियों से आने-जाने वालों के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने सुबूत एकत्र कर शुभांकर पुत्र विकासचंद्र मिश्रा (पश्चिम बंगाल), प्रियम पुत्र प्रमोद त्रिपाठी (भोपाल), देववृत पुत्र राजेश गुप्ता (दतिया), राहुल पुत्र सत्यनारायण पटेल (छिंदवाड़ा), शैलेष पुत्र हरिचरण शर्मा (उज्जैन) और चेतन पुत्र राकेश वर्मा (उज्जैन) को गिरफ्तार कर लिया। जमानती जुर्म होने पर एसआई सत्यजीतसिंह चौहान ने थाने से जमानत पर रिहा कर दिया। टीआई के मुताबिक, चार आरोपित ऋषिराज, उज्जवल पांडे, रौनक पाटीदार और प्रभातसिंह अभी फरार हैं।