April 17, 2024

उज्जैन। शादी में गए परिवार के 2 मकानों पर सोमवार-मंगलवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। खबर मिलने पर पुलिस पहुंची और सुराग तलाशने के लिये खोजी डॉग बुलाया गया, लेकिन वह भी रेलवे पटरी से वापस लौट आया।
देवासरोड शिवांश सिटी में रहने वाला मुरलीधर प्रायवेट जॉब करता है। 2 दिन पहले परिवार के शादी होने पर बारात में शामिल होने के लिये नागपुर गया था। समीप ही रिश्तेदार अशोक चावड़ का मकान भी बना हुआ है। वह भी बारात में शामिल था। दोनों के मकान पर ताला लगा था और सूने थे। इसी बात का बदमाशों ने फायदा उठाया और मकान में ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दे दिया। मंगलवार सुबह आसपास रहने वाले लोगों ने मकान का ताला टूटा देखा तो पुलिस को जानकारी दी। नागझिरी टीआई विक्रम इवने, एसआई लिवान कुजूर जांच के लिये मौके पर पहुंचे। परिवार में शादी का माहौल होने पर घर के बाद टेंट लगा हुआ था। चोरों ने दोनों परिवार के मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। परिवारों के नहीं होने पर चोरी गये सामान की जानकारी सामने नहीं आ पाई, लेकिन घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। पुलिस ने जांच के दौरान आसपास कैमरों की तलाश की, लेकिन कैमरे लगे होना सामने नहीं आए है। जांच के लिये खोजी डॉग के साथ फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया। खोजी डॉग वारदात स्थल से समीप रेलवे पटरियों तक पहुंचा और वापस लौट आया। टीआई इवने के अनुसार मामले में जांच की जा रही है। परिवारों के लौटने पर चोरी गये सामान का पता चल पाएगा।