March 29, 2024

जीरापुर। शहर की अग्रवाल धर्मशाला में रविवार सुबह 11 बजे अग्रवाल समाज के सौजन्य में रक्तदाता समूह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया जिसमें 20 महिलाओं ने भी रक्तदान किया इसमें रक्तदाता समूह व एलएनटी कंपनी व समाज के बंधुओं ने भी चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में शेलू भटनागर जीरापुर निवासी ने 25वीं बार रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम की शुरूआत श्री अग्रसेन के चित्र समक्ष पुष्प अर्पित करके की गई। राजगढ़ से आई ब्लड टीम के पीके जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान करना किसी के जीवन बचाने के समान ही सेवा कार्य है.अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के इस सेवा कार्य में शामिल होना चाहिए। कार्यक्रम को न्यायाधीश दिव्या गुप्ता, राजेन्द्र बंसल, आराधना शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे हो रहे सेवा के कार्यो बढ़ावा दिया जाना चाहिए। साथ ही जहां कमी लगे वहा अपनी उपस्थिति देकर कमी की पूर्ति करना चाहिए। प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा के कार्य अनवरत रूप से अग्रवाल समाज करता आया है और आगे भी करता रहेगा। इसे के साथ मुख्य रूप से समाज के जिला अध्यक्ष महेश बंटी अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री दिलीप बंसल, मुरलीधर अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अग्रवाल समाज युवा संघ अध्यक्ष मनोज अग्रवाल सहित समाजजन मोजूद रहे। इसी के साथ जीरापुर की रक्त समूह टीम के हेमंत पोसवाल, राम दांगी, विजय मूंदड़ा, संजय मंडलोई, वंदना शर्मा, अनिल सेन का विशेष योगदान रहा।रक्त संग्रहण केंद्र राजगढ़ को 51 यूनिट व झालावाड़ टीम को 103 यूनिट रक्त दान हुआ। शिविर में कुल 154 यूनिट रक्तदान हुआ।