April 26, 2024

तराना। खेल एवं युवा कल्याण विभाग शासन मध्य प्रदेश अंतर्गत ग्रामीण युवा केंद्र तराना में ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री कप के अंतर्गत मास्टरमाइंड स्कूल तराना में खो खो वालीवाल फुटबॉल कबड्डी कुश्ती एवं एथलेटिक्स खेलों की दो दिवसीय आयोजन किया गया।एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में संदीप प्रजापति एवं बालिका वर्ग में पायल सोलंकी, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विकास अंबोडिया एवं बालिका वर्ग में तनीषा मांगीलाल, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में युवराज सिंह राजपूत एवं बालिका वर्ग में प्रतिज्ञा परिहार, 1000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विशाल गोस्वामी , लंबी कूद बालक वर्ग में अभिषेक विश्वकर्मा ,ऊंची कूद बालक वर्ग में रोहित मालवीय, गोला फेक बालक वर्ग में शिवराज सिंह चौहान एवं बालिका वर्ग सोनाली प्रजापत, भाला फेंक बालक वर्ग रामबाबू सीएम राइस ने प्रथम स्थान पर रहे।
निर्णायक के रूप में अबरार खान विकासखंड व्यायाम शिक्षक,सुरेश मालवीय लियाकत खान, देवेंद्र चौहान, अर्जुन जाट, गौतम पडिहार जावेद मंसूरी, आनंद सर, बलराम चौहान, अंसार खान रंजीत चौहान, शोकानिल जादव, सुश्री पायल राठौड़, संजीव हरड़, जितेंद्र चौहान नीलेश प्रजापति आदि का विशेष सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न हुई।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कनासिया विजेता तथा उपविजेता मास्टरमाइंड स्कूल तराना एवं बालिका वर्ग में मास्टरमाइंड विजेता उपविजेता सनराइज स्कूल माकड़ोन, खो-खो प्रतियोगिता में अभिज्ञान स्कूल तराना विजेता तथा मास्टरमाइंड स्कूल तराना उपविजेता, बालिका वर्ग में दीना कान्वेंट स्कूल तराना विजेता और मास्टरमाइंड स्कूल उपविजेता, फुटबॉल में दिना कन्वेंट स्कूल तराना विजेता और इंडिपेंडेंस क्लब तराना उपविजेता, कबड्डी बालिका वर्ग में आजाद क्लब तराना विजेता, दीना कान्वेंट स्कूल तराना उपविजेता एवं बालक वर्ग में आजाद क्लब तराना विजेता और स्वामी विवेकानंद क्लब कानार्दी और कुश्ती बालक वर्ग 42 रोहित यादव प्रथम, 46 किलो सचिन भाटी प्रथम, 50 किलो कृष्णा बैरागी प्रथम, 54 किलो मयंक बैरागी प्रथम, 58 किलो मानस धनकर प्रथम, 63 किलो विनय चौहान प्रथम 69 किलो अजीम प्रथम 69 किलो से अधिक मोहम्मद अफजल खान प्रथम बालक वर्ग रहे।कार्यक्रम में
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रुपेश परमार , ओम प्रकाश राजोरिया जिला पंचायत सदस्य, वासुदेव पांडे उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, गजराज सिंह जी सिसोदिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, कप्तान सिंह धूआ खेड़ी जनपद प्रतिनिधि, पवन बारोट शहर कांग्रेस अध्यक्ष, प्रेम नारायण परमार जय जवान विद्यालय के स्पोर्ट शिक्षक,कामिल कुरेशी उपाध्यक्ष नगर पंचायत तराना, आशीष पाटीदार मास्टरमाइंड स्कूल प्राचार्य, संदीप सोलंकी जनपद सदस्य प्रतिनिधि, प्रताप जी भाटी जनपद सदस्य, अर्जुन पाटीदार सरपंच ग्राम पंचायत कनारदी विजय सिंह कसाना आदि की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।प्रतियोगिता में सय्यद अली, इमरान खान, ध्रुव जैन की उपस्थिति में अतिथियों का स्वागत। प्रभारी ब्लॉक समन्वयक बलवीर सिंह पवार तराना, सपना कछावा युवा समन्वयक खाचरोद नागदा, रागिनी टांक युवा समन्वयक महिदपुर खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से स्वागत किया गया।