April 19, 2024

इंदौर। आने वाले महीनों में शहर में बड़े प्रोग्राम होने वाले है, जिसमें विभिन्न देशों के लोग शामिल होंगे। पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है। इसी के मद्देनजर शहर की होटलों का सुरक्षा ऑडिट लोकल इंटेलिजेंस की टीम कर रही है। होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में सुरक्षा ऑडिट के दौरान कुछ सीसीटीवी कैमरों के विजन में कमी नजर आई। साथ ही अन्य व्यवस्थागत कसावट को लेकर पुलिस अफसरों ने होटल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए होटल में सुरक्षा के क्या इंतजाम है इसका निरीक्षण किया।

अप्रिय स्थिति में सुरक्षा प्लान की जानकारी ली

दरअसल, इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के साथ-साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए होने वाले आगामी प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं G-20 समिट के आयोजनों को मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणा चारी मिश्र ने शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग व निरीक्षण करने दिशा-निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) रजत सकलेचा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। किसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए होटल में क्या सुरक्षा इंतजाम है, साथ ही वीआईपी, वीवीआईपी प्रवास एवं आगामी विदेशी मेहमानों के रुकने आदि के समय किसी अप्रिय स्थिति में होटल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्या प्लान व तैयारी है।