March 29, 2024

उज्जैन। बैंक क्लर्क के मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। आभूषण और नगद राशि चोरी करने के साथ बदमाश घर में खड़ी एनफील्ड बुलेट भी चुरा कर ले गए। वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
क्षीरसागर ग्रामीण बैंक में क्लर्क पंकज पिता जगदीशचंद्र पोरवाल राज रॉयल कॉलोनी में रहता है। मकान की ऊपरी मंजिल पर चाचा ससुर मोहन विश्वकर्मा निवास करते हैं। 25 नवंबर को पंकज परिवार के साथ पैतृक घर नागदा चला गया था। सोमवार शाम को चाचा ससुर ने पंकज के मकान का ताला टूटा देखा तो उसे घर में चोरी की जानकारी दी। परिवार के साथ लौटे पंकज ने पाया कि घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। अलमारी खुली हुई है, चोरी की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। जांच के दौरान सामने आया कि चोरों ने ताला तोड़ने के बाद अलमारी में रखे 16 हजार रुपए नगद, सोने का मंगलसूत्र, कान की दो बाली, सोने की लेडीस अंगूठी, 4 जोड़ चांदी की पायल, फॉसिल कंपनी की घड़ी और अन्य आभूषणों के साथ घर में रखी रॉयल एनफील्ड बुलेट क्रमांक एमपी 13 जेड ए 7377 चोरी की है। पुलिस ने पंकज की शिकायत पर मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगालना शुरू किया है। पुलिस के अनुसार मकान 3 दिनों से सुना था वारदात को रात के समय अंजाम दिया जाना प्रतीत हो रहा है। मकान के आसपास कैमरे लगे होना सामने नहीं आए हैं, लेकिन राज रॉयल कॉलोनी के बाहर निकलने वाले रास्तों पर लगे कैमरों से बुलेट सवार बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है। संभावना है कि वारदात में पारदी या कंजर गिरोह के बदमाश शामिल हो सकते हैं।