होटलों-धर्मशालाओं में शुरु हुई चैकिंग, किराएदारों की जुटाई जा रही जानकारी

उज्जैन। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने का पत्र मिलने के बाद पुलिस प्रशासन काफी सख्त दिखाई दे रहा है। यात्रा के उज्जैन पहुंचने से पहले शहर में होटल-लाजो में चैकिंग के साथ किराए से रहने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आगामी सप्ताह शहर में भारत जोड़ो यात्रा के साथ वीवीआईपी आगमन शहर में होने जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर में चैकिंग अभियान शुरू किया गया है। पिछले 24 घंटे में शहर की 95 होटलों-लाजो और धर्मशालाओं को चैक किया गया है। इस दौरान माधवनगर में एक होटल, देवासगेट पर एक, नानाखेड़ा पर दो, महाकाल तीन और नीलगंगा क्षेत्र की दो होटलों में बाहर से आए यात्रियों को बिना आईडी कार्ड के ठहराया जाना सामने आया। मामले में होटल संचालको के खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लघंन करने की धारा 188 में प्रकरण दर्ज किये गये है। हर थाना क्षेत्र में पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह किराए से रहने वालों की जानकारी भवन स्वामियों से प्राप्त करें और संदिग्ध व्यक्तियों के मिलने पर उनसे पूछताछ की जाएं। अब तक 264 किरायेदारों की जानकारी एकत्रित की जा चुकी है। घरों, होटलों और दुकानों में काम करने वाले नौकरों का रिकार्ड भी चैक किया जा रहा है। विदित हो कि भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी 29 नवम्बर को उज्जैन पहुंच रहे है। समाजिक न्याय परिसर में जनसभा होगी और 2 दिनों तक राहुल लोगों से संवाद करेगें। शहर से यात्रा 1 दिसंबर को रवाना होगी। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रही है।