April 20, 2024

उज्जैन। पांच लाख की फिरौती के तीन दिन पहले हुए गैरेज संचालक के अपहरण का मामला सोमवार को पुलिस ने दर्ज किया। चार बदमाशों को हिरासत में लिया है। अपहरणकतार्ओं के चुंगल से छूटने के बाद गैरेज संचालक डर कर भोपाल चला गया था।
ग्रीन पार्क कालोनी में रहने वाला आमिर पिता हैदर अली 39 वर्ष घर से ही गैरेज और आटो डील का संचालन करता है। 11 नवम्बर की रात 11.30 बजे वह कालोनी में रहने वाले अरशद खान और ताहिर खत्री के साथ घर के बाहर बैठा था। उसी दौरान आटो से पांच बदमाश आए और गर्दन पर चाकू रख आटो में बैठने के लिये कहा। आमिर को उसके साथियों ने बचाने का प्रयास किया। बदमाशों ने धमकी दी और आमिर को अपने साथ ले गये। परिवार ने डायल हड्रेंड पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। परिवार भी कुछ बता नहीं पा रहा था। पुलिस मामले की जांच में लगी थी, इस बीच सोमवार को गैरेज संचालक नीलगंगा थाने पहुंच गया। उसने चाकू दिखाकर अपहरण करने वाले इरफान लाला, अजहर, कल्लन, शादाब और जुनैद के खिलाफ पांच लाख की फिरौती मांगने और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। अपहरण करने वाले लोहे का पुल क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस ने तलाश कर चार को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आज मामले में खुलासा किया जा सकता है।