April 29, 2024

अब तक 4 राज्यों में मिले 71 मामले

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

भारत में ओमिक्रॉन का नया सब-वेरियंट तेजी से फैल रहा है, जिससे चिंता बढ़ने लगी है। देश में नए एक्सबीबी सब-वेरिएंट के अब तक 71 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र ने गुरुवार को एक्सबीबी सब-वेरिएंट के 5 मामलों की पुष्टि की। इसके पहले पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु में इस सब-वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। बीते 15 दिन की अवधि में, ओडिशा ने 33 मामले दर्ज किए, इसके बाद बंगाल में 17 और तमिलनाडु में 16 मामले सामने आए हैं। नया वेरियंट एक्सबीबी ओमिक्रॉन के बीए2।75 और बीजे।1 वेरिएंट के संयोजन से बना है।

बताया जा रहा है कि ये वेरियंट पहली बार अगस्त में सिंगापुर और अमेरिका में डिटेक्ट हुआ था। वैज्ञानिकों का मानना है कि एक्सबीबी सब-वेरिएंट इम्युनिटी को मात देने में सक्षम है, हालांकि यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि क्या यह वायरस गंभीर बीमारी का कारण बनता है, जिससे संक्रमित होने वाले को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़े।