April 25, 2024

उज्जैन। भंडारे में गया मासूम लापता हो गया था। मंगलवार को उसे पुलिस रेलवे स्टेशन से वापस लेकर लौटी। मासूम बोला होश आया तो ट्रेन में था। पुलिस ने बयान दर्ज कर परिजनों के सुपुर्द किया है।
9 अक्टूबर की देर शाम अंकपात मार्ग पर रहने वाला पांचवी का छात्र ललित पिता दशरथ सिसौदिया घर के समीप भंडारे में गया था। जहां से वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर तलाश की और सोमवार सुबह चिमनगंज थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस मासूम की तलाश कर पाती इस बीच मंगलवार सुबह परिजनों के पास कॉल आया कि आपका बच्चा ट्रेन में है, जिसे उज्जैन लेकर आ रहे हैं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और रेलवे स्टेशन पहुंच गये। जहां से बालक को थाने लाया गया। इस दौरान बालक ने बताया कि भंडारे में एक साधु आया था। जिसे रास्ता बताने की बात कहीं, वह रास्ता बताने के लिये भंडारे से बाहर आया उसके बाद उसे होश नहीं रहा। जब नींद खुली तो ट्रेन में था। साधु ने उसे धमकाया और मारा। टीटी के आने पर उसने आवाज लगाई और साधु के मारने की बात कहीं। स्टेशन आने पर टीटी ने पुलिस को बुलाया तो साधु भाग निकला। कुछ लोगों ने उसकी मदद की और उज्जैन लेकर आए। लोगों ने ही पिता को फोन लगाया था। पुलिस को बालक की बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है। वहीं परिजनों को कहना था कि ललित को भंडारे में जाने से मना किया था। संभवत: वह नाराज होकर भागा था। कॉल करने वाले ने जबलपुर ट्रेन में होना बताया था। फिलहाल पुलिस ने बालक को परिजनों के सुुपुर्द कर दिया है।