देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे डीवाई चंद्रचूड़, सीजेआई यूयू ललित ने सरकार को भेजा नाम

दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. सीजेआई जस्टिस यूयू ललित ने आज मंगलवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का नाम अपने उत्तराधिकारी और भारत के नए सीजेआई के लिए नामित कर दिया है. जस्टिस चंद्रचूड़ अब अगले महीने 9 नवंबर को देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे. जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता भी सीजेआई रहे हैं, ऐसे में यह पहला मौका होगा जब पिता के बाद बेटा भी देश के मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण करेगा.

सीजेआई यूयू ललित ने केंद्र सरकार को भेजे अपने जवाब में अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ का नाम भेजा है. कुछ दिन पहले ही कानून मंत्रालय ने देश के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित ज्ञापन प्रक्रिया के तहत सीजेआई यूयू ललित को पत्र भेजकर उनसे अपने उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिए सिफरिश भेजने को कहा था.