April 23, 2024

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज उज्जैन दौरे को लेकर इंदौर – उज्जैन में हाई अलर्ट है। उनके उज्जैन जाने और आने को लेकर सुरक्षा एजेंसी ने दो प्लान बनाए हैं। प्लान ए के तहत वे इंदौर से उज्जैन के बीच हवाई सफर करेंगे, लेकिन मौसम खराब होने पर प्लान बी के तहत सड़क मार्ग को भी विकल्प के तौर पर रखा है।

मोदी के शाम 4.30 बजे इंदौर पहुंचने से लेकर रात 9 बजे वापस दिल्ली की उड़ान भरने तक पूरा इंदौर-उज्जैन रूट नो व्हीकल जोन जैसा ही रहेगा। हवाई मार्ग से आने-जाने में 15-20 मिनट लगेंगे। वहीं सड़क मार्ग से 40 मिनट लगेंगे। दोपहर 2 बजे से इंदौर से उज्जैन रोड पर भारी वाहन बंद कर दिए जाएंगे। वे इस दौरान देवास होकर जा सकते हैं। वहीं 3 बजे बाद कार और बसें भी इस रूट से बंद कर दी जाएंगी। जब प्रधानमंत्री इंदौर एयरपोर्ट आ जाएंगे तो इस रूट को नो व्हीकल जोन जैसा कर देंगे। फिर उनके वापस दिल्ली जाने तक रूट पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।