खेती-किसानी की आड़ में करता था गांजा तस्करी

उज्जैन। खेती-किसानी करने वाला गांजा सप्लाय का काम कर रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो गांजा तस्कर भी गिरफ्त में आ गया। दोनों के पास से 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
भाटपचलाना टीआई संजय वर्मा ने बताया कि सोमवार को जानकारी मिली कि खरसौदकलां बस स्टेंड के पास प्रतिक्षालय में एक युवक खड़ा है, जो गांजा सप्लाय करने आया है। जानकारी पर पुलिस प्रतिक्षालय पहुंची और हुलिये के आधार पर एक युवक को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से थैली में छुपाकर रखा 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह गांजा उन्हेल से लेकर आया था। पुलिस की एक टीम गांजा तस्कर को पकड़ने के लिये उन्हेल जा पहुंची। जहां से तस्कर को हिरासत में लेकर 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया। टीआई वर्मा के अनुसार दोनों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।