अद्भुत है महाकाल लोक

महाकाल लोक की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए करीब 10 तरह की रोशनी वाली 7 हजार से ज्यादा लाइट्स का इस्तेमाल किया

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

उज्जैन का महाकाल लोक अद्भुत है। शिव परिवार और शिव लीला के होंगे दर्शन। पार्किंग से महाकाल मंदिर तक पहुंचने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे। हर घंटे 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। महाकाल लोक की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए करीब 10 तरह की रोशनी वाली 7 हजार से ज्यादा लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। महाकाल लोक का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंदौर आकर उज्जैन जाएंगे। लौटते वक्त वे सड़क मार्ग से इंदौर आ सकते हैं। इसी संभावना को देखते हुए इंदौर से उज्जैन के बीच 50 किमी सड़क को 4 दिन में लाइटिंग लगाकर सजा दिया गया है।

पीएम के लिए वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर इंदौर एयरपोर्ट पर

प्रधानमंत्री के इंदौर से उज्जैन जाने के लिए वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टर इंदौर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। ‘एमआई 17वी5’ नामक यह मीडियम लिफ्ट एयरक्राफ्ट खासतौर पर वीआईपी ड्यूटी के लिए तैयार और मोडिफाई किया गया है। आज इसकी टेकऑफ और लैंडिंग की रियल टाइम रिहर्सल होगी।

ऐसी व्यवस्था जो आज तक किसी मंदिर में नहीं

आगामी 12 अक्टूबर से महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था में देश का सबसे सुव्यवस्थित मंदिर हो जाएगा। यहां दर्शन व्यवस्था अगले 50 साल को ध्यान में रखकर बनाई गई है। उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं को सबसे बड़ी सुविधा बिना भीड़ के सुविधाजनक और कम समय में दर्शन की मिलेगी। रात में सोने की तरह दमकने वाले कॉरिडोर में सुंदरता के साथ आम श्रद्धालुओं को शिवरात्रि, नागपंचमी और सिंहस्थ जैसे त्योहार के लिए दर्शन की ऐसी बेहतर व्यवस्था बनाई जा रही है, जो देश के किसी मंदिर में नहीं है। किसी भी त्योहार पर न तो महाकाल पहुंचने वाले वाहनों को शहर से दूर रोका जाएगा और न ही कई किमी पैदल चलना होगा।

दस लाख श्रद्धालु भी 1 दिन में कर सकते हैं दर्शन

व्यवस्था ऐसी होगी कि एक दिन में 10 लाख श्रद्धालु भी पहुंच जाए तो उन्हें दर्शन कराए जा सकते हैं। ये फेस-1 की व्यवस्था है, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार को करेंगे।