पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

रुनीजा। पषुओ ओर विशेषकर गायो में चल रही जान लेवा बीमारी लम्पि वायरस ने आज पूरी तहसील को अपनी जकड़ में ले लिया है। अपने पशुओ को बचाने के लिए पशु पालक हर तरह के जतन कर रहे है। कई संस्थाएं , जनप्रतिनिधि शासन स्तर पर शिविर लगाकर पषुओ का उपचार कर रहे हैं इसी कड़ी में ग्राम पंचायत माधवपुरा में पशुओ केउपाचर हेतु पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सरपंच सत्यनारायण नागर के आतिथ्य ने शिविर आयोजीत कीया गया जिसमें पशु चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र सिंह परमार एव गोरक्षक जाबिर हुसेन , जाकिर हुसैन द्वारा 240 गायों को टीके लगाये गए। शिविर में उप सरपंच भेरूलाल नागर ,पंच महेश नागर, किशोर नागर ,शांतिलाल नागर , सहायक सचिव इरफान खान सहित कई पशु पालक मौजूद थे।