पिपलियामंडी आर्य समाज नेनोरा ने श्रावणी पर्व मनाया

पिपलियामंडी ।  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आर्य समाज एवं आर्य युवक परिषद नैनोरा के तत्वाधान में राम जानकी मंदिर पर वेद प्रचार सप्ताह शुभारंभ के तहत श्रावणी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर ठा., भारतसिंहजी शक्तावात, आर्य समाज प्रधान कुंजीलाल पाटीदार, यज्ञ ब्रह्मा शिवनारायण नागर, दयानंद पाटीदार सहीत कई आज बंधुओ ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये।