महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह का साक्षी बनेगा साँवेर

 

इंदौर। उज्जैन में 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह के लिए साँवेर में भी व्यापक तैयारियां जारी है। महाकाल लोक के भव्य एवं दिव्य लोकार्पण समारोह का साक्षी साँवेर भी बनेगा। आयोजन की तैयारियों के लिए बैठक में मुख्य रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर धरमपुरी के गोपाल शास्त्री काशी विश्वनाथ मंदिर सांवेर के पुजारी अशोक दुबे, विश्व के उल्टे हनुमान मंदिर के पुजारी नवीन व्यास , नरसिंह मंदिर के पुजारी पंकज मंडलोई रवि चौबे, रवि वैष्णव मारुति हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर के पुजारी देवेंद्र तिवारी आशीष चौबे व सभी पार्षद गण मौजूद थे। बैठक में तहसीलदार तपिश पांडे, नगर पंचायत सीएमओ संजय रावल, नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप चंगेड़िया आदि मौजूद थे।
सांवेर एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने आग्रह किया कि वे 11 अक्टूबर को कार्यक्रमों का प्रभावी आयोजन करें। सभी गांवों में प्रभात फेरी, महाकाल लोक से संबंधित अथवा कार्यक्रम से संबंधित फ्लेक्स, होर्डिंग लगाये जायेंगे। आग्रह किया गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से डीपी लगाकर “मैं जुड़ रहा हूं महाकाल लोक से, आप भी अवश्य जुड़े” का मैसेज प्रसारित जाएं। नागरिकों को आमंत्रित करने के लिये जनप्रतिनिधियों द्वारा पीले चावल का वितरण किया जाये। प्रत्येक मंदिर में टीवी लगाये जाये, जिससे सीधा प्रसारण अधिक से अधिक लोग देख सकें। कार्यक्रम के दिन अपने घरों में दीपक जलाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।