April 20, 2024

उज्जैन। रात के अंधेरे में स्मैक बेचने निकले युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तो उसके पास से 36 पुड़िया बरामद हो गई। मामला दर्ज कर पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया है। पीजीबीटी कॉलेज ग्राउंड के पास स्मैक के टोकन बेच रहे युवक की जानकारी मिलने पर माधवनगर थाने के एसआई बृजेन्द्र छाबरिया ने रात 11.30 बजे अपनी टीम के साथ घेराबंदी की। पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन हिरासत में आ गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 36 पुड़िया बरामद हुई।
थाने लाकर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम रईस पिता साबिर खान निवासी न्यू राजीवगांधी नगर दमदमा होना सामने आया। उसके पास से 11 हजार कीमत की 6.28 ग्राम स्मैक बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय से एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि स्मैक का एक टोकन 250 रुपए में नशा करने वालों को उपलब्ध करता था। एसआई छाबरिया के अनुसार हिरासत में आया युवक पूर्व में अवैध शराब बेचने का काम करता था। उसके खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज होना सामने आए हैं। फिलहाल पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि स्मैक कहां से लेकर आता था।