April 25, 2024

उज्जैन। बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे दो बदमाशों को पकड़ने के लिये तराना ने पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी की। एक बदमाश जंगल में भाग निकला। दूसरा हिरासत में आ गया। जिससे तीन दिन में चुराई 2 बाइक चोरी का खुलासा हुआ है।
तराना टीआई भीमसिंह पटेल ने बताया कि कस्बे में कुछ दिनों से बाइक चोरी की वारदात होना सामने आ रहा था। जिसके चलते बदमाशों का सुराग तलाश जा रहा था। बुधवार को सूचना मिली कि 11 सितंबर को चोरी हुई बाइक से 2 बदमाश तराना की ओर आ रहे हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिये ग्राम बघेरा मोड़ पर नाकाबंदी की गई। पुलिस को देख बाइक पर पीछे बैठा बदमाश कूदकर भाग निकला। बाइक चल रहे बदमाश को पकड़ा गया। उससे बाइक के दस्तावेज मांगने तो दिखा नहीं पाया। थाने लाने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर युवराज ढाबे के पास से बाइक चुराना कबूल कर लिया। अन्य बाइक चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि 8 सितंबर को भी मंगलनाथ मंदिर बस स्टेंड के पास से एक बाइक चोरी की थी। जिसकी बरामदगी के प्रयास करने पर घर में छुपाकर रखना बताया। पुलिस ने उक्त चोरी की बाइक भी बरामद कर ली। गुरुवार दोपहर गिरफ्त में आये बदमाश को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया, लेकिन कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। टीआई पटेल के अनुसार भागे बदमाश की तलाश जारी है। जिसके गिरफ्त में आने कुछ ओर वाहन चोरी का सुराग मिल सकता है।