April 18, 2024

रुनीजा । दस दिवस तक धूम धाम से जय करो के साथ गणेश उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया।चतुर्थी से प्रारम्भ हुए उत्सव का समापन अन्नतचतुर्दर्शी को हुआ। नम आंखों से भक्तों ने ढोल ढमाकों के साथ बप्पा को बिदाई दी।
विघ्न हर्ता मंगल कर्ता गणपति बपोआ सबका मंगल करो , विघ्न हरो ,इन्ही भावो के साथ चारो ओर श्रद्धा भक्ति के साथ विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य भगवान गणेश पूजा अर्चना के साथ साथ रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन महा आरती भोग छप्पन भोग लगाएं अनन्तचतुर्दशी को आरती कर दिन भर बप्पा के जयकारों के साथ बिदाई का दौर चलता रहा। कोई पैदल तो मोटर सायकल पर तो कही कहि आकर्षक झांकी सजाकर बिदाई का दौर चल रहा है। रुनिजा सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर हाई स्कूल बालाजी धाम से रंगारंग चल समारोह शिव परिवार से सुसज्जित झांकी के साथ निकला । जिसमे भय्या आकर्षक परिधानों में भाग लिया विधालय परिवार एव सयोजक मण्डल ने बस स्टेण्ड स्थित सार्वजनिक सरोवर पर आरती पूजा कर बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन किया। चारभुजा उत्सव समिति द्वारा छप्पन भोग लगाकर महा आरती कर आकर्षक झांकी सजाकर बप्पा को बिदा किया।, सरस्वती शिशु मन्दिर खेड़ावदा आचार्य महिपाल सिह सिसोदिया बताया चतुर्थी को भय्या बहनो व आचार्य परिवार ने मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाकर स्थापना की अनन्त चतुर्दर्शी कोआचार्य परिवार , भय्या बहनो ने बगदीराम परमार , कैलाश गलगामा , दशरथ गलगामा, सुनील गलगामा के आतिथ्य में आरती उतारी संस्था प्रधान प्रकाश खटोलिया, हरीओम सोलंकी ने अतिथीयों अभिनन्दन किया। बड़गावा मे भी गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस जल्दी आ के जयकारों के साथ अम्बा , राधा माधव, शिव मन्दिर युवा नितर मण्डल के दशरथ मदारिया , हीरालाल नादेडा , धन्नालाल, भवरलाल, राकेश धाकड़ उप सरपंच प्रतिनिधि, गणेश आकोकिया सुरेश मेहता, द्वारा महा आरती कर नवयुवक रामायण मण्डल के नेतृत्व में झांकी निकाली गई।
तराना
शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन हुआ आगरे को द्वारा घरों में विराजित गणेश प्रतिमा एवं सार्वजनिक गणेश पंडालों पर विराजित गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया उसके साथ 10 दिन गणेश उत्सव का समापन हुआ नागरिकों द्वारा घरों पर भी मिट्टी से निर्मित गणेश विसर्जन किया गया।
खाचरौद
दस दिनो तक गणेशोत्सव घर घर में विधिविधान से पुजन अर्चन किया गया। गणपति बप्पा की महाआरती व प्रसादी वितरण कर गणेश प्रतिमा का विसर्जन डीजे डोल डमाको व पुष्प वर्षा गुलाल उड़ाकर जुलुस नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। विसर्जन जूलुस में भक्तगण झुमते हुवे गणपति बप्पा मोरीया अगले बरस तु जल्दी आ के जयघोष के साथ निकले। नगर में अनेको स्थानो से गणपति प्रतिमा विसर्जन का जुलुस धुमधाम से निकला। पुलिस प्रशासन व नपा ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिये महादेव मंदिर पर वाहनो की व्यवस्था की गई जिससे तालाब में प्रतिमा का विसर्जन न हो सके।
पंथ पिपलाई
श्री गणेश बाबा का विसर्जन जूलूस रूप में डीजे पर भक्ती भाव अखडा लकडी प्रर्दसन करते हुवे गाव मुख्यमार्ग से निकले उत्साह उमंग से अन्नत चौदस पर दस दिनों तक श्री गणपती प्रतिमा स्थापित कर रोजना पूजन आरती स्तुति प्रसाद वितरन किया कई जगह स्थापना कर आज भी पूजन हवन आरती स्तुति कर प्रतिमा गणेश जी की विसर्जन किया भक्तीभाव से इसी तरह समिप गाव किठोदा, चिमली, आलमपुर उडाना, सेवरखेडी, मतानाउचा, रावकिठोदा, निनोरा , जमालपुरा, नवाखेडा, पिपल्याराघो, छायन , कोकलाखेडी, करोहन, जस्ताखेडी, सिलोदामोरी, मगरिया।, नायाखेडी आदी गांवों में कई जगह स्थपना पुजन विसर्जन हुआ।