April 25, 2024

उज्जैन। दस दिनों की आराधना के बाद आज गणपति बप्पा अपने धाम को लौट जाएगें। रात में निकलने वाले चल समारोह में एक बार फिर परम्परा को निभाने के लिये नगर निगम और पीएचई अपनी झांकियों के साथ शामिल होगा। जिसमें भगवान शिव जालंधर का वध करते और गणेश भजन कीर्तन मंडल की का दृश्य होगा।
बाबा महाकाल की नगरी में आज अनंत चतुदर्शी का पर्व शुभ कार्यो के देवता गणपति बप्पा की बिदाई के साथ अगले बरस जल्दी आ की कामना के साथ मनाया जाएगा। दस दिनों की आराधना के बाद धूमधाम से बप्पा को अपने धाम पहुंचने का क्रम सुबह से शुरू हो जाएगा, लेकिन भव्य चल समारोह रात में निकाला जाएगा। जिसमें एक बार फिर नगर निगम और पीएचई अपनी परम्परा को कायम रखते हुए 30 से 35 फीट की 4 ट्रालियों में धार्मिक और स्वच्छता के साथ बारिश का पानी सहजने का संदेश देती झिलमिलाती झांकियों के साथ शामिल होगा। नगर निगम अनंत चतुदर्शी के समारोह में अपनी स्थापना के बाद से लगातार शामिल हो रहा है। इस बार निगम की झांकी का निर्माण कर रहे एडवोकेट ओपी व्यास ने अपने सहयोगी अशोक चौहान और कैलाश चावड़ा के साथ मिलकर 2 ट्रालियों में झांकी का निर्माण किया है। जिसमें सबसे पहली स्वच्छ भारत अभियान का दृश्य होगा। दूसरी झांकी कोरोना रुपी राक्षस पर स्वच्छता का प्रहार करते दृश्य रहेगा साथ ही गणेश वंदना भी दिखाई देगी। दूसरी झांकी में 12 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा होगी, जो नंदीगण, वीरभद्र के साथ 15 फीट के जालंधर का वध करते दिखाई देगे। नगर पालिका निगम गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष नितिन मसले ने बताया कि झांकियों की विद्युत सज्जा राधासर्वेश्वर लाइट एंड जनरेटर के रमेश गेहलोत के सहयोग से की गई है।