April 20, 2024

सारंगपुर। कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं डीईओ बीएस सिसोरिया ने प्राथमिक शालाओं के कक्षा तीन एवं पांच में पढाने वाले शिक्षकों को विशेष सामग्री निर्माण करके बच्चों की प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण पढाने के लिए सभी ब्लॉक के बीआरसी एवं मास्टर ट्रेनर को गणित, पर्यावरण एवं हिंदी विषय के पेपर निर्माण का जिम्मा सौंपा और कहा कि बच्चों को शिक्षक पढ़ाए और बच्चों के स्तर को जांच कर जो बच्चा सभी प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम है उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाए। गुरुवार को अधिकारियों के आदेश के परिपालन में सारंगपुर बीआरसी सुरेश विरमाल ने ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिलापुरा एवं सरेड़ी में आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से प्रश्न पूछे। पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले बच्चों को पेंसिल पुरस्कार स्वरुप भेंट की। इस दौरान बीआरसी श्री विरमाल ने ब्लॉक के सभी शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों को जिले से आने वाले प्रश्नों को प्रतिदिन याद कराएं और सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया जाए, ताकि हमारे ब्लॉक में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो जाए। श्री विरमाल ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना काल में विद्यालय अधिकांशत: बंद रहे। जिसमें बच्चों का शिक्षा स्तर बहुत कमजोर हो गया है। इसलिए हम सब शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करें ताकि सभी बच्चे बेहतर परिणाम दे सके। इस दौरान दोनो विद्यालयों के प्रबंधक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चें उपस्थित थे।