March 28, 2024

ब्यावरा । राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना अंतर्गत फरियादी मोतीलाल तंवर निवासी बांसखो ने बताया कि उसके साले गोवर्धन पिता भंवरलाल तवर ग्राम खेरखेड़ी, विदिशा की शादी संगीता पिता हेमराज तवर प्रेमपुरा कालीपीठ से हुई थी शादी के पहले संगीता की सगाई हेमराज पिता नाथूलाल तवर से होकर टूट चुकी थी संगीता की शादी गोवर्धन से होने के बाद हेमराज, गोवर्धन से झगड़े के पैसो की मांग करते हुए विवाद कर रहा था, गोवर्धन फरियादी मोतीलाल के घर बांसखो आया, मोतीलाल, गोवर्धन को लेकर किला अमरगढ गए जहाँ हेमराज और उसका भाई घनश्याम व अन्य साथी मोतीलाल के साले गोवर्धन को मोटर साइकिल पर बेठाने लगे, मोतीलाल को धक्का देकर साले को कहीं ले गये। जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना मे लिया थाना प्रभारी कालीपीठ प्रदीप कुमार गोलिया, थाना प्रभारी खिलचीपुर रविंद्र चावरिया, थाना प्रभारी भोजपुर प्रभात गॉड के साथ पुलिस बल थाना भोजपुर अंतर्गत साइबर से प्राप्त लोकेशन के आधार पर तीन अलग अलग स्थानों पर संयुक्त रूप से दबिश दी जिसमे थाना भोजपुर अंतर्गत ग्राम सूखा सेदरा में घेराबंदी कर मक्का के खेत में बनी झोपड़ी से आरोपी हेमराज पिता नाथूलाल तंवर निवासी गंगापाट, राजू पिता बाबूलाल तवर निवासी पाडलया, पप्पू पिता बाबूलाल तवर निवासी हिनोतिया देव के कब्जे से गोवर्धन तवर को छुड़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। शंकरलाल तंवर, अमृतलाल तवर व घनश्याम तवर ने मिलकर झगड़े की राशि नहीं देने की बात को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया था आरोपियो से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जप्त की, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर पीआर प्राप्त किया।