जानलेवा हमले में 5 माह से फरार था चोरी का आरोपी

उज्जैन। जिला अस्पताल परिसर में रहने वाले डॉक्टर के घर चोरी करने वाले 2 आरोपियों में से एक जानलेवा हमले के आरोप में 5 माह से फरार होना सामने आया है। रविवार को पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।
कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल परिसर में रहने वाले डॉक्टर विक्रम रघुवंशी के घर हुई चोरी की वारदात में शामिल गधा पुलिया क्षेत्र में रहने वाले पारदी बदमाश हरभजन और राजा सिंह को गिरफ्तार किया था। 36 घंटे में हुई दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 10 ग्राम वजनी सोने की चेन और 5 हजार रुपए नगद बरामद किए थे। 23 हजार की बरामदगी नहीं होने पर रविवार को न्यायालय में पेश कर 1 दिन की रिमांड पर लिया गया है। सीआई अमित सोलंकी के अनुसार राजा के खिलाफ चिमनगंज और नीलगंगा थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आए हैं। हरभजन के खिलाफ भी दो से तीन मामले पूर्व में दर्ज होना सामने आया। दोनों रिश्ते में जीजा साले हैं। गिरफ्त में आने के बाद सामने आया कि 5 माह पूर्व नीलगंगा क्षेत्र में छूम-छूम बाबा की दरगाह के समीप पारदी गुटों में हुए जानलेवा हमले के मामले में राजा फरार चल रहा था। नीलगंगा पुलिस को चोरी में पकड़े जाने की जानकारी लगी तो फॉर्मल गिरफ्तारी के लिए कोतवाली थाने पहुंची। अब राजा को न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट पर नीलगंगा थाना पुलिस अपने साथ ले जाएगी। हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद किया जाना शेष है।