April 20, 2024

उज्जैन। ओएलएक्स पर कैमरे का विज्ञापन देख युवक ने आॅर्डर बुक किया और आॅनलाइन 65 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद पार्सल घर पहुंचा। जिसे खोलने पर कैमरे की जगह पत्थर भरे होना सामने आए। शिकायत करने पर पुलिस ने 9 माह बाद उड़ीसा के दो शातिर बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
सांदीपनि नगर में रहने वाले सुमित पिता जीवनलाल पाराकर फ्रीगंज क्षेत्र में व्यवसाय करता है। 14 नवंबर 2021 को ओएलएक्स पर एक कैमरे का विज्ञापन देखा और उस पर लिखें नंबर के आधार पर उड़ीसा के भुवनेश्वर में रहने वाले चक्रधर राउत और कालीचरण राउत से संपर्क किया। दोनों ने कैमरे की कीमत 65 हजार रुपए होना बताई और कैमरा बुक करने के लिए आॅनलाइन पेमेंट की बात कही। सुमित ने आॅनलाइन पेमेंट जमा करा दिया। कुछ दिन बाद सुमित के पास कोरियर के माध्यम से कैमरे का पार्सल पहुंचा। जिसे खोलने पर उसमें पत्थर भरे होना सामने आए। अपने साथ धोखाधड़ी होने पर उसने जिस नंबर के माध्यम से कैमरा बुक किया था उस पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन मोबाइल नंबर बंद होना सामने आया। मामले की शिकायत माधवनगर थाने पहुंचकर दर्ज कराई गई। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया। करीब 9 माह की जांच के बाद पुलिस ने शनिवार रात मामले में उड़ीसा के दोनों युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। माधवनगर टीआई मनीष लोधा के अनुसार एक टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उड़ीसा भेजी जाएगी।